Ae Watan Mere Watan Movie REVIEW
नोटिस किया आपने आज बॉलीवुड में 99 एक्टर्स ऐसे हैं जिनके लिए एक्टिंग सबसे जरूरी नहीं है फिल्में तो मिल जाती हैं हीरो हीरोइन बनने का सपना इजी है लेकिन इनके बीच में कंपटीशन किस बात पे होता है पता है कौन सबसे बड़ा और सबसे असरदार पीआर प्रमोशन करवा सकता है आर चीज नाम की फिल्म आई जिसमें बड़े-बड़े स्टार किड्स को लॉन्च किया वोह भी जोया अख्तर ने करियर सेट होना चाहिए था लेकिन पब्लिक ने पानी में जूते भिगा के मारे और देखो अब उस फिल्म का नामो निशान ऐसे मिटा दिया जैसे वह कभी बनी ही नहीं थी किसी फिल्म के बारे में बात ना करना भी एक तरीके का पीआर होता है सर जैसे इस हफ्ते amazon2 का सारा परफॉर्मेंस और ज्यादा डरावना हो गया है जरा हट के जरा बचके ने खुद सारा को बचाया था इमोशनल सब्जेक्ट मिडिल क्लास की रिलेटेबल कहानी और विक्की कौशल की एक्टिंग सारा की एक्टिंग छुप गई और अब एक हफ्ते में दो बड़ी-बड़ी मूवीज पहले मर्डर मुबारक और अब ए वतन मेरे वतन जिसने भी देखा उसका सारा का सारा मूड खराब कर दिया है एक पेट्रियोटिक फिल्म जो रियल लाइफ फ्रीडम फाइटर की स्ट्रगल दिखाती है स्पेशली वो कहानी जो बहुत कम लोग जानते हैं ऐसी फिल्म के फेल होने के चांस सिर्फ 1 पर होते हैं और वही 1 पर ढूंढ निकाला है इस फिल्म के मेकर्स ने क्योंकि ना तो ये फिल्म किसी एंगल से पेट्रियोटिक लगती है और ना ही किसी एंगल से मोटिवेशनल फील होती है अंग्रेजों के नाक के नीचे से एक बैंड रेडियो सिस्टम चला के पूरे देश को एक साथ जोड़कर आंदोलन की तैयारी करना अपनी जान दांव पे लगा के उष मेहता डेफिनेटली इस फिल्म से हजार गुना ज्यादा बेहतर ट्रिब्यूट डिजर्व करती हैं जिसको देखने के बाद लोग उनको याद रखें ना कि हमेशा के लिए भूल जाएं और भाई जिस फिल्म में खुद इमरान हाशमी जैसा एक्टर आपके सपोर्ट के लिए पीछे खड़ा है वैसे ही लीड एक्ट्रेस का काम 50 पर इजी हो जाना चाहिए लेकिन एक्टस को क्या दोष देना जब राइटर्स ने पहले ही उनके हाथों में कागज की तलवार पकड़ा दी थी रियल लाइफ कहानी मौजूद होने के बाद भी कुछ नहीं दिखाया यकीन करोगे आप फिल्म का क्लाइमेक्स चल रहा था लास्ट के 30 मिनट बचे हुए थे फिर भी जो हुआ वो मैं आपको तीन शब्दों में बता सकती हूं कहानी थी ही नहीं ये जो डायरेक्टर है इस फिल्म के कनन अयर इन्होंने एक थही डायन नाम की हॉरर फिल्म बनाई थी जो गिनी चुनी बॉलीवुड फिल्मों में है जो कहानी से पब्लिक को डराती है सोचो वहां डायन शब्द पे एक पूरी मनगढ़ंत कहानी बना दी दो घंटे की लेकिन यहां रियल लाइफ फ्रीडम फाइटर की जिंदगी में बताने लायक कुछ नहीं मिला चलो फिर भी कहानी नहीं होती तो चल जाता अगर लीड कैरेक्टर को अच्छे से प्रेजेंट करने वाला कोई दमदार एक्टर मिल जाता लेकिन हुआ है उसका एकदम उल्टा जहां पे सारा को कुछ नहीं बोलना होता वो सीन फिर भी जैसे-तैसे गुजर जाता है लेकिन जब इमोशनल फील कराना है गुस्से वाले हैवी डायलॉग्स वहां पे हंसी आएगी आपको ये लव आजकल के टाइम से नोटिस किया है मैंने लाउड सींस जो होते हैं ना उसमें सारा के सारे एक्सप्रेशंस टोटली रॉन्ग चले जाते हैं आपने भी देखा है क्या इस फिल्म में फ्रीडम फाइटर तो वो कहीं से नहीं लग रही मुझे उल्टा वो खुद एक्टिंग से सबसे बड़ी जंग लड़ रही हैं एक पा पावरफुल सब्जेक्ट को भी फीका कर दिया सपोर्टिंग कास्ट अच्छी थी भाई स्पेशली ये लापता लेडीज से जो स्पर्श आने लगे हैं धीरे-धीरे मेन सिनेमा में यह बंदा लंबी रेस का घोड़ा है तो यार मेरी तरफ से ए वतन मेरे वतन को पांच में से मिलेंगे सिर्फ एक स्टार वो भी टॉपिक सिलेक्शन उषा मेहता को चुनकर दुनिया के सामने लाना गुड जॉब नेगेटिव्स में बहुत सारी शिकायतें हैं 40 बता सकती हूं बट सिर्फ चार का टाइम है आराम से सुन लो तो सबसे बड़ी खुद सारा ली खान जो इस कैरेक्टर में एकदम मिसफिट है पीआर से कुछ नहीं होगा एक्टिंग पे काम करना पड़ेगा दूसरा राइटर्स जो इस फिल्म के असली गुनहगार हैं भाई कहानी तो दिखाओ फिल्म के बाद जाके बुक थोड़ी पढ़ेंगे हम तीसरा इमरान हाशमी और स्पर्श जैसे एक्टर्स को वेस्ट मारना डायरेक्टर का विजन समझ नहीं आया चश्मा बदलिए नंबर बढ़ गया आपका और चौथा लिटरली भाई मुझे समझ नहीं आया ये फिल्म 1940 में सेट है या फिर 2024 में सारे कैरेक्टर्स मॉडर्न लग रहे थे वो आजादी का टाइम फील नहीं हुआ कहीं अब चॉइस आपकी है टाइम की वैल्यू करते हो तो इससे बढ़िया बहुत सारी दूसरी मूवीज मिल जाएंगी ढूंढनी ना पड़े इसीलिए मैंने आपके लिए लिस्ट भी डाल दी है थैंक यू बाद में बोलना बाकी वीडियो में कुछ पसंद आया हो या फिर कुछ शिकायत करनी हो तो मैं आपको