Crew Trailer Review in Hindi
एक ट्रेलर आया है क्रू का स्टारिंग तब्बू करीना कपूर खान एंड कृति सेनन।
ट्रेलर देखने के बाद एक शब्द में बोलूंगा अच्छा है भाई लेकिन डिटेल में भी बात करते हैं क्रू फिल्म एक हाइस्ट कॉमेडी ड्रामा मूवी होने वाली है जिसमें तीन लीड लेडीज के साथ दो बड़े कैमियोस भी देखने को मिलेंगे कपिल शर्मा एंड दिलजीत भाई अब कपिल शर्मा एंड दिलजीत का रोल एगजैक्टली क्या है वो तो ट्विस्ट की बात हो गई।
लेकिन ये लेडीज भाई साहब हाय जान ले लो हमारी तीनों एक्चुअली अच्छी कॉमेडी करती हुई नजर आ रही है एंड तब्बू जो आजकल स्क्रिप्ट सिलेक्शन कर रही है उनकी पिछली मूवीज उठाकर देख लो दृश्यम दृश्यम टू भूल भुलैया टू या भोला और आने वाली फिल्म भी है औरों में कहा दम था जिसमें अजय देवगन के साथ वो आने वाले हैं तो भाई तब्बू पे पूरा भरोसा है इस फिल्म की स्क्रिप्ट को लेकर करीना को भी बहुत दिनों बाद मैं देख रहा हूं एंड शी इज बैक विद हर बोल्डनेस बोल्ड एंड रफ टफ एकदम साथ में कॉमेडी का तड़का भी लगा रही है एंड ट्रेलर से ये भी पता चलता है कि सोने को चुराने का प्लान भी करीना वाला कैरेक्टर ही करेगी इवन इन सब की वजह से जो भी झोलझाल होने वाले हैं।
इसमें जरूर ट्विस्ट एंड टर्न्स भर-भर के डाले गए होंगे जिसकी वजह से मूवी जरूर आपको हंसाने वाली है एंड साथ में कुछ एक सस्पेंस मटेरियल भी हमें मिलने वाला है जिसमें ये तीनों एयर हॉस्टेस रहती होंगी और क्योंकि उनको पता चलेगा कि उनकी एयरलाइंस जो है वो बैंकर पट हो गई है तो आगे का अपना खर्चा पानी चलाने के लिए ये लोग कुछ बड़ा सोचेंगे जहां इनको मिलेगा एक गोल्डन चांस सोने के बिस्कुट चुराने का बिस्किट्स चुराने का तो वो यह लोग कर पाते हैं कि नहीं वह इस फिल्म की कॉमेडी से भरे हुई कहानी होगी विथ लॉट ऑफ ट्विस्ट एंड टर्न्स आई होप सो एंड रिसेंटली अगर देखा जाए तो कॉमेडी मूवीज आना बहुत कम हो गई थी लेकिन कुछ दिनों पहले मडगांव एक्सप्रेस का ट्रेलर देखा एंड आज यह क्रू का एंड सच कहूं तो क्रू के ट्रेलर को देखने के बाद मुझे वो खुलकर हंसने वाली मूवीज जो होती है ना वैसी की वाइब्स आ रही है।
लाइट हार्टेड कॉमेडी जिसमें थोड़ा बहुत आज के जमाने का एडल्ट फन भी हो और भाई ऊपर से कपिल शर्मा भी है अब चाहे वो थोड़े से टाइम के लिए ही क्यों ना हो लेकिन उनका प्रेजेंस ही काफी है मूवी के लेवल को और भी ऊपर चढ़ाने के लिए इवन दिलजीत का जो रोल दिखाया जा रहा है ट्रेलर से यही लग रहा है कि वो कृति को पहले से ही जानता है दोनों में कुछ ऑलरेडी जान पहचान है तो क्या दिलजीत उस प्लान का हिस्सा तो नहीं होगा मे बी कुछ भी हो सकता है सो मैं तो वेट कर रहा हूं इस फिल्म का कि कोई तो ऐसी फिल्म आ जिसे थिएटर में देखने के बाद लोग हंसते हुए बाहर निकले एंड कहीं नाना कहीं इस फिल्म में मुझे वो पोटें नजर आ रहा है मूवी आने वाली है 29th मार्च को थिएटर्स में आपने अगर देखा है ट्रेलर तो मुझे बताओ कि आपको कैसा लगा कमेंट करो मिलते हैं अगले रिव्यू में।