
फाइनली बहुत लंबे इंतजार के बाद मैदान का ट्रेलर आ चुका है जहां अजय देवगन लीड रोल में है और लंबा इंतजार इसलिए कह रहा हूं क्योंकि इस फिल्म की रिलीज डेट सात बार चेंज हो चुकी है बात करते हैं आगे वेल हेलो मेरा नाम है योगी और हमारी मुलाकात बार-बार होगी सबसे पहली डेट 27 नवंबर 2020 फिर 11 दिसंबर 2020 फिर 13 अगस्त 2021 फिर 3 जून 2022 फिर 23 जून 2023 और अब फाइनली आखिरी और फाइनल डेट आ चुकी है ईद 2024 की जब बड़े मियां छोटे मियां भी आ रही है इनको क्लैश करने में मजा आता है अपने को क्या है अपन दोनों मूवीज देखेंगे तो मैदान का ट्रेलर जो आया है वोह एक्चुअली बेस्ड है एक रियल लाइफ स्टोरी पर या इसे आप एक बायोपिक भी कह सकते हो सैयद अब्दुल रहीम जी की या उन्हें रहीम साहब भी कहा जाता था जो 1950 से उनकी डेथ तक इंडियन फुटबॉल टीम के कोच और मैनेजर रह चुके थे उनके कोचिंग के एरा को उस टाइम का गोल्डन एज ऑफ फुटबॉल भी कहा जाता था अब बात जब एक स्पोर्ट ड्रामा फिल्म की होती है तो आपने चग दे इंडिया देखी होंगी या गोल्ड देखी होगी या झुंड देखी होगी जिसमें एसआर के अक्षय कुमार अमिताभ बच्चन जैसे बड़े स्टार्स थे और अब अगेन इंडस्ट्री का एक बड़ा स्टार कोच की भूमिका में दिखने वाला है नन अदर देन अजय देवगन सर एंड ट्रेलर लुक वेरी वेरी प्रॉमिसिफाई रूम में जैसे शाहरुख ने 70 मिनट बोल के प्लेयर्स को मोटिवेट कराया था चकदे में सेम कुछ सीन यहां पर भी है अजय देवगन भी अपने प्लेयर्स को मोटिवेट करते नजर आ रहे हैं झुंड में जैसे झोपड़ी से उठाकर प्लेयर्स को लाया गया था यहां भी ऐसा एक सीन है तो ये कंपैरिजन तो होने वाला है बाबू मुशा है बट एनीहाउ ये बस एक ट्रेलर था एंड देखो अगर फिल्म को और भी ज्यादा बढ़िया बनाने के लिए इतनी बार डिले की है डेट्स में तो हेट्स ऑफ टू दिस डिले आई अप्रिशिएट द डिले एक्चुअली एंड आई होप कि मूवी अच्छी निकले बट इतना डिले होने के बाद भी मूवी अगर खराब निकले तो मेकर्स हिट के लिए भी तैयार रहना बाकी अभी जो इनका लाइव इवेंट हो रहा था उसमें पता चला कि फिल्म की कास्टिंग को ही पूरा पूरा एक साल लग गया था क्योंकि फिल्म एक बायो पिक है और ऐसे प्लेयर्स सामने लाने थे जो एक्टर्स तो है ही प्लेयर्स भी हो जिनको फुटबॉल खेलना आता हो एट द सेम टाइम उस जमाने के उस टीम में जो प्लेयर्स ने खेला था वो एक्टर्स उन प्लेयर्स की तरह दिखने भी चाहिए तो हां कास्टिंग में मेहनत तो लगी ही होंगी एंड जो मेन कास्ट है वो तो अच्छी है ही अच्छी लग भी रही है अजय देवगन गजराज राव प्रिय मणि वगैरह बाकी प्लेयर्स कैसी एक्टिंग करते हैं वह तो फिल्म में ही देखना पड़ेगा बट ट्रेलर्स में गूज बम्स वाला मोमेंट वो नहीं था यार ऑनेस्टली और मूवी आप बीएम सीएम के साथ ला रहे हो तो कहीं ना कहीं नुकसान तो हो ही जाएगा एनीवेज फिल्म पहले आने देते हैं उसके बाद ही पता चलेगा कि मूवी कितने पानी में है आपने देखा है ट्रेलर तो मुझे कमेंट में जरूर बताना आपको कैसा लगा मिलते हैं अगले वीडियो में बाय