Bade Miyan Chote Miyan Movie Review

Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated

 


सो आ गई है अक्षय टाइगर की मच अवेटेड एक्शन एंटरटेनर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां बीएमसीए मैंने देख ली है एंड मेरे वाले शो में सुबह 9:00 बजे का शो होने के बावजूद जब मैंने बुक माय शो पे टिकट्स देखी तो ऑलमोस्ट फुल दिखा रहा था भाई बट स्कैम था बहुत बड़ा स्कैम थिएटर में कोई नहीं था पूरा थिएटर ऑलमोस्ट खाली गिन चुन के आई थिंक पांच से 10 लोग आए होंगे पर एनीवेज फिल्म तो देख ली है तो क्या ये एक्शन एंटरटेनर आपको एंटरटेन करती है । 

 More Review

बड़े और छोटे की यानी दो ऐसे सोल्जर्स की जिनको मिला है एक मिशन इंडिया का एक पैकेज है जो दुश्मन ने हथिया लिया है एंड उसे अब वापस लाना है जिसके लिए दोनों अपॉइंटेड है बट कुछ एक ट्विस्ट के साथ और इंटरवल में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट है एंड आई गेस बहुत से लोगों ने वो ट्विस्ट ऑलरेडी गेस कर लिया होगा यू नो बड़े मियां छोटी मिया नाम है मूवी का तो ना मैं कोई तुम्हें स्पॉयलर नहीं देने वाला हूं नहीं दे रहा हूं पर जिस तरह से किसी भी मिशन वाली मूवी में आपने देखा होगा कि एक ही जैसा पैटर्न फॉलो किया जाता है पहले विलन का सेटअप फिर वो थ्रेट कितना खतरनाक है यह दिखाना फिर हीरो का सेटअप उनका ऐसा कोई मिशन दिखाना जिससे उनका पैट्रियोटिज्म एंड उनके भी पावर्स एंड एक्शन स्टंट्स का सेटअप हो सके भले ही उसका फिल्म से कोई लेना देना ना हो। 

More Review

बट इट्स ओके इतना तो रिक्वायर होता भी है कैरेक्टर सेटअप के लिए बट ये किसका आईडिया था कि टाइगर को कॉमेडी डायलॉग्स देने हैं भाई अक्षय कुमार तो फिर भी ठीक थे हर बार जब भी टाइगर ने मुंह खोला है बस पीजे ही निकला है पुअर जोक्स जिसमें सिंगल टाइम भी हंसी नहीं आती है आई नो कि कुछ इनोवेटिव करने का बहुत ट्राई किया है मेकर्स ने बट इतना ज्यादा कर लिया कि तुमको डोलो खा के मूवी देखनी पड़ेगी भाई ताकि तुम्हारा हेडेक ना हो मेरा तो लिटरली सर दुखने लग गया था अभी भी दुख रहा है क्योंकि सब कुछ हियर एंड देयर चल रहा है प्रॉपर स्क्रीन प्ले है ही नहीं मूवी में कभी कुछ इधर कभी कुछ उधर अब देखो जहां तक मुझे लगता है कि भले ही यह मूवी कहीं अच्छी है तो कहीं कमजोर लेकिन लोग इस फिल्म को हिट बना के ही छोड़ेंगे। 

More Review

एक तो वो घोड़े पर दोनों दौड़ रहे हैं वो वाला सीन जो ट्रेलर में है दिन का पर मूवी में है रात का दूसरा ट्रेलर में दिखाया है कि टाइगर अपने हाथों से वो जंजीर जंजीर जंजीर तोड़ रहे हैं मेकर्स को लगा होगा यार थोड़ा ज्यादा हो गया और अकल आने के बाद वो सीन ही गायब कर दिया मूवी से पूरे मूवी में इतना ज्यादा एक्शन है कि स्टोरी का कोई स्कोप ही नहीं है स्टोरी एक्चुअली बहुत ही बेसिक है जिसमें बस साइंस एंड एआई टेक्नोलॉजी का तड़का लगाया गया है व्हिच इज अगेन बेसलेस एंड आई नो कि आप बोलोगे कि यार यही चीज अगर हॉलीवुड में होती तो तू तो बड़ी तारीफ करता पर भाई उनके प्रेजेंटेशन में कन्विंसिबल भी मरे नहीं जा रहे टाइगर अपनी फ्लॉप की स्ट्रिक इस मूवी से भी जारी रखेंगे आई एम डैम श्यर एंड अक्षय पाजी यार इनके लिए बहुत बुरा लगता है मेरे को इनको क्या-क्या मूवीज करते हुए देखा है। 

More Review

Rating:- 7/10

Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.