Bade Miyan Chote Miyan Movie Review
सो आ गई है अक्षय टाइगर की मच अवेटेड एक्शन एंटरटेनर फिल्म बड़े मियां छोटे मियां बीएमसीए मैंने देख ली है एंड मेरे वाले शो में सुबह 9:00 बजे का शो होने के बावजूद जब मैंने बुक माय शो पे टिकट्स देखी तो ऑलमोस्ट फुल दिखा रहा था भाई बट स्कैम था बहुत बड़ा स्कैम थिएटर में कोई नहीं था पूरा थिएटर ऑलमोस्ट खाली गिन चुन के आई थिंक पांच से 10 लोग आए होंगे पर एनीवेज फिल्म तो देख ली है तो क्या ये एक्शन एंटरटेनर आपको एंटरटेन करती है ।
बड़े और छोटे की यानी दो ऐसे सोल्जर्स की जिनको मिला है एक मिशन इंडिया का एक पैकेज है जो दुश्मन ने हथिया लिया है एंड उसे अब वापस लाना है जिसके लिए दोनों अपॉइंटेड है बट कुछ एक ट्विस्ट के साथ और इंटरवल में एक बहुत बड़ा ट्विस्ट है एंड आई गेस बहुत से लोगों ने वो ट्विस्ट ऑलरेडी गेस कर लिया होगा यू नो बड़े मियां छोटी मिया नाम है मूवी का तो ना मैं कोई तुम्हें स्पॉयलर नहीं देने वाला हूं नहीं दे रहा हूं पर जिस तरह से किसी भी मिशन वाली मूवी में आपने देखा होगा कि एक ही जैसा पैटर्न फॉलो किया जाता है पहले विलन का सेटअप फिर वो थ्रेट कितना खतरनाक है यह दिखाना फिर हीरो का सेटअप उनका ऐसा कोई मिशन दिखाना जिससे उनका पैट्रियोटिज्म एंड उनके भी पावर्स एंड एक्शन स्टंट्स का सेटअप हो सके भले ही उसका फिल्म से कोई लेना देना ना हो।
बट इट्स ओके इतना तो रिक्वायर होता भी है कैरेक्टर सेटअप के लिए बट ये किसका आईडिया था कि टाइगर को कॉमेडी डायलॉग्स देने हैं भाई अक्षय कुमार तो फिर भी ठीक थे हर बार जब भी टाइगर ने मुंह खोला है बस पीजे ही निकला है पुअर जोक्स जिसमें सिंगल टाइम भी हंसी नहीं आती है आई नो कि कुछ इनोवेटिव करने का बहुत ट्राई किया है मेकर्स ने बट इतना ज्यादा कर लिया कि तुमको डोलो खा के मूवी देखनी पड़ेगी भाई ताकि तुम्हारा हेडेक ना हो मेरा तो लिटरली सर दुखने लग गया था अभी भी दुख रहा है क्योंकि सब कुछ हियर एंड देयर चल रहा है प्रॉपर स्क्रीन प्ले है ही नहीं मूवी में कभी कुछ इधर कभी कुछ उधर अब देखो जहां तक मुझे लगता है कि भले ही यह मूवी कहीं अच्छी है तो कहीं कमजोर लेकिन लोग इस फिल्म को हिट बना के ही छोड़ेंगे।
एक तो वो घोड़े पर दोनों दौड़ रहे हैं वो वाला सीन जो ट्रेलर में है दिन का पर मूवी में है रात का दूसरा ट्रेलर में दिखाया है कि टाइगर अपने हाथों से वो जंजीर जंजीर जंजीर तोड़ रहे हैं मेकर्स को लगा होगा यार थोड़ा ज्यादा हो गया और अकल आने के बाद वो सीन ही गायब कर दिया मूवी से पूरे मूवी में इतना ज्यादा एक्शन है कि स्टोरी का कोई स्कोप ही नहीं है स्टोरी एक्चुअली बहुत ही बेसिक है जिसमें बस साइंस एंड एआई टेक्नोलॉजी का तड़का लगाया गया है व्हिच इज अगेन बेसलेस एंड आई नो कि आप बोलोगे कि यार यही चीज अगर हॉलीवुड में होती तो तू तो बड़ी तारीफ करता पर भाई उनके प्रेजेंटेशन में कन्विंसिबल भी मरे नहीं जा रहे टाइगर अपनी फ्लॉप की स्ट्रिक इस मूवी से भी जारी रखेंगे आई एम डैम श्यर एंड अक्षय पाजी यार इनके लिए बहुत बुरा लगता है मेरे को इनको क्या-क्या मूवीज करते हुए देखा है।
Rating:- 7/10