The Law Cafe Review in HINDI

Please wait 0 seconds...
Scroll Down and click on Go to Link for destination
Congrats! Link is Generated


 ओके भाई लोग सो देखो जो लॉक एफ नाम का एक के ड्रामा आया था फाइनली मैंने उसको निपटा दिया है टॉपिक पर आने से पहले एक इंटरेस्टिंग चीज बताता हूं। 

 रात के आज लगभग लगभग दो ढाई बज रहे थे एंड अपने एक सब्सक्राइबर ने भाई मतलब अपने एक भाई ने मुझसे पूछा कि भाई द लॉक एफे खत्म किया एंड देन उसी टाइम मैंने उसको रिप्लाई किया अभी दो एपिसोड बाकी है खत्म कर लूंगा तो आज मतलब 11-12 बजे तक आपको इसका रिव्यू मिल जाएगा समझ रहे हो ना इसके डामा को देखने के लिए कितना मेहनत करना पड़ा आंखें इसलिए ऐसी है एक रीजन दूंगा तगड़ा वाला जिसको सुनने के बाद जो ठरकी ऑडियंस अपना आंख जरूर सेकना चाहेगी वीडियो के साथ बने रहना लेकिन अगर आपने मुझे अभी तक instagram2 सेन को देखने के लिए आपको भाई टोटल 16 एपिसोड देखने हैं एंडिंग जो है इसकी हैप्पी की गई है तो इसका सीजन टू नहीं आएगा हिंदी डबिंग की बात करूं तो पर्सनली जितने भी अभी तक के ड्रामा आए हैं j सिनेमा उनसे जो इसकी हिंदी डबिंग है वो काफी काफी ज्यादा भाई बढ़िया है आपको डेफिनेटली हिंदी डप सुन कर के मजा आएगा डिसपिटर आर्ड वाले कुछ आपको किस सींस देखने को मिलेंगे तो अगर आप उनको फैमिली के साथ एडजस्ट कर पाते हो तभी फैमिली के साथ देखना। 

More Review

वरना अकेले-अकेले कहानी की अगर मैं बात करूं तो इसकी जो कहानी है जो दुनिया आपको दो पर्सन की जर्नी को प्रेजेंट करता है स्कूल में साथ थे प्यार मोहब्बत था बट कुछ ऐसा होता है जिसकी वजह से इजहार नहीं कर पाते एंड अलग होना पड़ता है करंट टाइमलाइन में दोनों अपने-अपने प्रोफेशन में बिजी हैं बट अभी भी इनके लाइफ के जो ट्विस्ट है वो खत्म नहीं हुए हैं जो अपनी एक्ट से भाई वो डिसाइड करती है कि वो एक लॉ कैफे बनाएगी बनाने के लिए डेफिनेटली उसको एक जगह चाहिए एंड वो जगह ऑफकोर्स कहां मिलती है अपने हीरो के पास जाती है उससे मिलती है दोबारा एंड नोक झोक होता है ना ना ना करते-करते अपना हीरो भी एग्री कर जाता है एंड देन उस पॉइंट के बाद इन दोनों के लाइफ में क्या-क्या चीजें होने वाली है एंड उस लॉक एफे में ये किस तरह के केसेस को हैंडल करेंगे साथ ही साथ इनके जो पास्ट का ट्रामा है उसका एंड रिजल्ट क्या निकलेगा ये सब जानने के लिए आपको इस के डामा को देखना पड़ेगा। 

More Review

अब देखो अगर मैं इसके डामा पर कमेंट करूं कि एक्चुअली में इसका माल कैसा है तो बस मैं आपको एक छोटा सा सजेशन दूंगा कि इसको देखते वक्त आपको भाई अपना ब्रेन स्विच ऑफ कर लेना है बिल्कुल भी लॉजिक नहीं लगाना है जो चल रहा है बस आप उसका मजा लो एंड इन केस अगर आपको रोमांटिक चीजें देखना पसंद है देन भाई ये के ड्रामा आपको टारगेट करता है आपको मजा दे सकता है इस के ड्रामा में भाई लॉजिक की बहुत ज्यादा कमी है इवन भाई कुछ-कुछ सींस आपको ऐसे देखने को मिलेंगे जहां पर आपको क्रिंज वाली फीलिंग आएगी न ट्विस्ट ये है कि भाई इसके जो एक्टर एक्ट्रेसेस है वो फोर्थ डायमेंशन ब्रेक करके आपसे डायरेक्ट बात भी करेंगे मतलब अगर कोई सिचुएशन चल रही है उनके केमिस्ट्री को लेकर के आप समझ नहीं पाए तो वो डायरेक्ट आ कर के समझाने की भी कोशिश करते हैं तो हां ये जो थोड़ा सा नई वाली फीलिंग है। 

More Review

स्पेशली जो न्यू ऑडियंस है जिन्होंने सी हल्क टाइप की सीरीज नहीं देखी है उनको बहुत ज्यादा इंप्रेस कर जाएंगी बाकी भाई सीरीज की जो कहानी है वो स्वीट एंड सिंपल है बहुत ज्यादा प्रिडिक्टेबल है आपको आप चार एपिसोड देख लोगे सीरीज का आपको एंड तक पता रहेगा कि एक्चुअली में इसमें होगा क्या एंड इसीलिए भाई मैंने स्टार्ट में बोला कि सीरीज में जो चीजें चलेंगी उसमें आपको अपना ब्रेन नहीं यूज़ करना जो चल रहा है बस उसका मजा लो एंड उसका रीजन ये है कि भाई सीज की जो कहानी वो सिंपल है प्रिडिक्टेबल है। 

बट स्टिल जिस हिसाब से इस कहानी में एक्टर्स की केमिस्ट्री प्रेजेंट की गई है वो आपको एंजॉयबल टाइप की फील होगी दोनों जो अपने लीड देखने को मिलते हैं उनके मैंने बहुत सारे के ड्रामा देख रखे हैं स्पेशली अगर मैं अपने ली संग दि की बात करूं तो इनका भाई जो एक के ड्रामा है माउस वो वन ऑफ माय फेवरेट थ्रिलर शो है ऑल टाइम ऐसे ही भाई जो अपनी एक्ट्रेस उसके भी मैंने काफी के ड्रामा देखे हैं जैसे कि कारोज हुआ डॉक्टर जॉन हुआ एंड अभी जो पार्क्स मैरिज करके जो पिछले साल आया उस वो तो भाई गजब का था तो मैंने बहुत सारे भाई इन दोनों एक्टर्स के ड्रामासोनलाइन या फिर ज से कलर ग्रेडिंग वगैरह की गई है लाइट टोन जो इसमें दिया गया है वो आपको डिस्प नहीं करेगा।

 More Review

ओवरऑल मैं आपको इतना ही बोलूंगा कि अगर आप डाई हार्ड रोमांस लवर हो आप रोमांस को खाते हो आप रोमांस को पीते हो आप दिन भर रोमांस में ही रहते हो रात में जब तक आप रोमांस में डूब नहीं जाते आपको नींद नहीं आती देन डेफिनेटली आप इस के ड्रामा को देख कर के अपना अच्छा खासा टाइम पास कर सकते हो क्योंकि भाई इस के ड्रामा में भर भर भर भर के रोमांस आपको मिलेगा मेरी बात करें तो भाई मेरे लिए जो के ड्रामा था काफी ज्यादा एवरेस्ट था इसकी जो कहानी थी वो काफी डिसेंट फील हुई जो कैरेक्टर्स की चीजें देखने को मिली वो बहुत ज्यादा प्रिडिक्टेबल टाइप की फील हुई कुछ खास मुझे मजा तो नहीं आया। 

Rating:-7/10


Oops!
It seems there is something wrong with your internet connection. Please connect to the internet and start browsing again.
AdBlock Detected!
We have detected that you are using adblocking plugin in your browser.
The revenue we earn by the advertisements is used to manage this website, we request you to whitelist our website in your adblocking plugin.
Site is Blocked
Sorry! This site is not available in your country.